पंजाब के फिरोजपुर में एक घर पर गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, परिवार के कई लोग घायल

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को भारत के 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपुरा, नगरोटा, जम्मू, पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा समेत जसलमेर, बाड़मेर, कुअरबेट, लाखी नाला और गुजरात के भुज जिले समेत कुल 26 जगहों पर शुक्रवार (9 मई) की रात में कई ड्रोन से भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमला किया। 

वहीं पंजाब के फिरोजपुर में शुक्रवार को पाकिस्तान के एक ड्रोन का मलबा एक घर पर गिर जाने के कारण वहां तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भूपिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन से निकली मिसाइल को सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया लेकिन ये मिसाइल खाई फेमे के गांव में एक घर पर गिर गई, जिससे उस घर में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी और भाई मोनू सिंह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लखविंदर की हालत गंभीर बनी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News