US BAN VISAS: अमेरिका का बड़ा एक्शन: भारतीय ट्रैवल एजेंटों पर लगा वीजा बैन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका ने उन भारतीय ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है जो कथित तौर पर लोगों को अवैध तरीकों से अमेरिका भेजने में मदद कर रहे थे। इन एजेंटों पर अब अमेरिका का वीजा प्रतिबंध (Visa Ban) लागू कर दिया गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग (U.S. State Department) ने इन एजेंटों के नाम उजागर नहीं किए हैं और न ही यह बताया कि कुल कितने लोग इस कार्रवाई की चपेट में आए हैं। हालांकि, विभाग ने साफ कहा है कि ये कदम "अवैध प्रवासी तस्करी नेटवर्क" (Alien Smuggling Networks) के खिलाफ अभियान का हिस्सा हैं।

अधिकारियों का कहना है कि ये ट्रैवल एजेंसियां जानबूझकर ऐसे रास्तों की व्यवस्था करती थीं जिससे लोग गैरकानूनी रूप से अमेरिका पहुंच सकें। यह कार्रवाई अमेरिका के इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट (INA) के तहत की गई है, जो ऐसे मामलों में वीजा देने से रोकने की अनुमति देता है।

यह कदम अमेरिका की सख्त होती इमिग्रेशन नीति के तहत उठाया गया है, जो अवैध प्रवेश, बॉर्डर सिक्योरिटी और तेज़ डिपोर्टेशन को बढ़ावा देती है।

अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हर साल एक मिलियन से अधिक वीजा जारी किए जाते हैं, लेकिन हाल के वर्षों में वीज़ा ओवरस्टे और अवैध प्रवास के मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अमेरिका में मौजूद दूतावास भी बार-बार चेतावनी दे चुका है कि वीजा की अवधि खत्म होने के बाद रुकने पर डिपोर्टेशन के साथ आजीवन प्रतिबंध लग सकता है।

संदेश साफ है: अगर कोई ट्रैवल एजेंसी अवैध रास्ते बेचने की कोशिश करेगी, तो उनकी अगली उड़ान अमेरिका के बजाय वीजा बैन की ओर हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News