जिम के अंदर चली गोलियां, लास वेगास दहल उठा: दो की मौत, एक की हालत नाजुक, हमलावर भी ढेर

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 08:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के मशहूर शहर लास वेगास में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां शुक्रवार दोपहर एक जिम के अंदर अचानक गोलियों की आवाज़ गूंज उठी। जहां लोग रोज़मर्रा की एक्सरसाइज़ में जुटे थे, वहीं कुछ ही पलों में गोलियों की आवाज़, चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

पुलिस के अनुसार, यह घटना लास वेगास एथलेटिक क्लब में हुई, जो शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थित है। गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अंडरशेरिफ एंड्रयू वॉल्श ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और आम जनता के लिए कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया था और नॉर्थ रेनबो बुलेवार्ड पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।

पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की कि गोलीबारी के संदिग्ध को भी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी क्लाउडियो विगानी ने बताया, "लोग चिल्ला रहे थे – बाहर निकलो, बाहर निकलो… तभी मैंने मशीन के पास एक मृत व्यक्ति को देखा।" घटना की वजह फिलहाल साफ नहीं है और जांच जारी है। अधिकारियों ने हमले के पीछे की मंशा जानने के लिए कई एंगल से जांच शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ने पुष्टि की है कि उन्होंने चार घायलों को भर्ती किया है, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News