डॉक्टर्स भगवान का ही स्वरुप

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 08:47 PM (IST)

चंडीगढ़, 1 जुलाई - (अर्चना सेठी) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स डे) के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी डॉक्टर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे समाज में डॉक्टर्स को सृष्टि के रचियता के बाद भगवान का ही स्वरुप समझा जाता है क्योंकि डॉक्टर्स ही गंभीर से गंभीर बिमारी से ग्रस्त मनुष्य का बेहतरीन इलाज करके न केवल उन्हें स्वास्थ लाभ देते हैं बल्कि नया जीवन भी प्रदान करते है, जोकि महान पुण्य का कार्य है।

 दत्तात्रेय ने कहा कि मुझे अपने देश और प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के डॉक्टर्स पर गर्व है और मैं परमपिता परमात्मा से आज के पावन अवसर पर विनती करूंगा कि वे डॉक्टरों को और अधिक शक्ति और हुनर प्रदान करे कि वे त्याग और समर्पण भाव से इसी प्रकार मानवता की सेवा करते रहें।

 दत्तात्रेय ने आज हरियाणा राजभवन में डॉक्टर समूह की ओर से डॉक्टर राकेश तलवार को शाल ओढ़ाकर तथा सुदर्शन चक्रधारी  श्री विष्णु की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेट करके समस्त डॉक्टर्स परिवार का सम्मान एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के चेयरमैन व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहान, इएसआईसी फरीदाबाद के निदेशक  डॉ. असीम दास, एस.एस.बी. हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फ़रीदाबाद के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम सुंदर बंसल, पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना को व्यक्तिगत तौर पर फ़ोन करके उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की तथा उनके द्वारा समाज को दी जा रही उत्कृष्ट स्वास्थ सेवाओं के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे इसी प्रकार से स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानवता एवं राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ मन और स्वस्थ शरीर में परमात्मा का वास होता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत और सजग रहना चाहिए। उन्होंने  कहा कि उन्हें खुशी व गर्व भी है कि देश व प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी बहुत ही बेहतरीन ढंग से अपना फ़र्ज़ निभाते हुए मानवता की सेवा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News