क्या आप भी साॅकेट में लगी छोड़ देते हैं मच्छर मारने वाली मशीन? तो जान लें हर सेकेंड में आपके कितने रूपए हो रहे खर्च...

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर के घरों में मच्छरों से बचाव के लिए गुड नाइट, ऑल आउट जैसी इलेक्ट्रिक मशीनों का खूब इस्तेमाल होता है। लोग इन्हें एक बार प्लग में लगाकर भूल जाते हैं और मानते हैं कि इतनी छोटी मशीन से बिजली का कोई बड़ा बिल नहीं आएगा। मगर सच कुछ और ही कहता है।

दरअसल, इन मच्छर भगाने वाली मशीनों में एक छोटा-सा हीटर लगा होता है, जो लिक्विड को गर्म कर गैस में बदलता है। यही गैस मच्छरों को दूर भगाने का काम करती है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये हीटर लगातार बिजली की खपत करता है, चाहे आप कमरे में हों या नहीं।

आंकड़ों के मुताबिक, एक डिवाइस लगभग 5 से 7 वॉट बिजली लेती है। यदि इसे 24 घंटे प्लग में लगाए रखा जाए, तो यह रोजाना करीब 0.12 यूनिट बिजली खपत करती है। इसका मतलब है कि महीने में 3.6 यूनिट और पूरे साल में करीब 43.8 यूनिट बिजली खर्च होती है।

यदि एक यूनिट की औसत दर ₹5 मानी जाए, तो सालाना खर्च ₹219 तक पहुंच जाता है। कुछ घरों में तो तीन से चार डिवाइसेज एक साथ चलती हैं, जिससे ये आंकड़ा और ऊपर जा सकता है।

इसलिए जरूरी है कि इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का उपयोग जरूरत के अनुसार ही किया जाए। लापरवाही से न केवल बिजली की बर्बादी होती है, बल्कि आपकी जेब पर भी असर पड़ता है। थोड़ी-सी सावधानी से आप हर साल सैकड़ों रुपए की बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
भयानक सड़क हादसे में एक साथ चार लोगों की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार आधी रात के बाद दो बजे अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News