Bank Holiday Alerts: कल कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कल शुक्रवार (19 अप्रैल) को गुड फ्राइडे के मौके पर देश के कई शहरों में बैंकों और सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। यदि आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं। 

गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है?

गुड फ्राइडे, ईसाई धर्म में एक पवित्र दिन होता है, जिसे यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। यह ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को आता है और इसे पवित्र सप्ताह का अहम हिस्सा माना जाता है।

इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

वहीं, त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर जैसे राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

क्या काम प्रभावित होंगे?

जिन राज्यों में छुट्टी है, वहां बैंक शाखाओं में नकद निकासी, चेक क्लियरिंग, खाता अपडेट और लॉकर उपयोग जैसे सभी काम बंद रहेंगे।

डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि, डिजिटल लेन-देन जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। ग्राहक एटीएम से नकद निकाल सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

अप्रैल में आगामी बैंक छुट्टियां

  • 21 अप्रैल (सोमवार): गरिया पूजा – त्रिपुरा
  • 29 अप्रैल (मंगलवार): परशुराम जयंती – हिमाचल प्रदेश
  • 30 अप्रैल (बुधवार): बसवा जयंती और अक्षय तृतीया – कर्नाटक
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News