एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में सामने आई वजह
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:40 PM (IST)

सूरतः गुजरात के सूरत में 30 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके माता-पिता ने आर्थिक तंगी के कारण कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त डी.एस. पटेल ने बताया कि हर्ष सासंगिया और उसके माता-पिता भरतभाई सासंगिया (55) और वनिताबेन सासंगिया (50) ने शुक्रवार देर रात अमरोली स्थित अपने फ्लैट में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा, "परिवार ने अपना फ्लैट बेचने के लिए एक व्यक्ति से सौदा कर रखा था और एक खरीदार ने अग्रिम भुगतान भी कर दिया था। हालांकि, फ्लैट पर ऋण था और भुगतान न करने के कारण बैंक दबाव बना रहा था। खरीदार को जब इस ऋण के बारे में पता चला तो उसने अपना अग्रिम भुगतान वापस मांगना शुरू कर दिया।"
अमरोली पुलिस थाने के निरीक्षक जेबी वनार ने बताया, "जहर खाने के बाद उनमें से एक ने पड़ोसी को फोन किया, जिसने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके घर से मिले सुसाइड नोट में कहा गया है कि वे तीनों लेनदारों को भुगतान न कर पाने के कारण यह कदम उठा रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि फ्लैट 22 लाख रुपये में बेचा जाना था और इसे खरीदने के इच्छुक एक व्यक्ति ने परिवार को अग्रिम भुगतान के रूप में एक लाख रुपये दे दिए थे। वानर ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर जांच जारी है।