सावधान! 21# डायल किया तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट – पुलिस ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: डिजिटल युग में साइबर ठगों ने अब ठगी का एक ऐसा तरीका खोज निकाला है जो बेहद चालाक और खतरनाक है। मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक नए मोबाइल कॉल फॉरवर्डिंग फ्रॉड का खुलासा करते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। यह नया स्कैम इतना स्मार्ट है कि आपकी ज़रा सी गलती आपकी बैंक डिटेल्स, ओटीपी और व्हाट्सऐप चैट्स तक को अपराधियों के हाथ में पहुंचा सकती है।
कैसे करते हैं ठग नया साइबर गेम?
भोपाल साइबर पुलिस के अनुसार, अपराधी अब खुद को बैंक अधिकारी, मोबाइल कंपनी या सरकारी एजेंसी के प्रतिनिधि बताकर कॉल करते हैं। बातचीत के दौरान वे किसी “तकनीकी समस्या” या “सिम एक्टिवेशन” का बहाना बनाते हैं और पीड़ित को मोबाइल से एक कोड डायल करने के लिए कहते हैं —
कोड: 21(मोबाइल नंबर)#
जैसे ही व्यक्ति यह कोड डायल करता है, उसके मोबाइल पर आने वाले सभी कॉल और मैसेज ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। इसके बाद अपराधी आसानी से ओटीपी, बैंक नोटिफिकेशन और वेरिफिकेशन कोड हासिल कर लेते हैं, जिससे वे पीड़ित के ऑनलाइन बैंक अकाउंट, यूपीआई और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स तक पहुंच बना लेते हैं।
भोपाल पुलिस की चेतावनी
एडिशनल डीसीपी (साइबर और क्राइम ब्रांच) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह नया फ्रॉड “कोड एंड कमांड” पैटर्न पर आधारित है, जो अब तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर भरोसा न करें और किसी के कहने पर मोबाइल में कोड डायल बिल्कुल न करें।
उन्होंने कहा — “सिर्फ एक गलत डायल आपके पूरे डिजिटल डेटा को खतरे में डाल सकता है।”
साइबर पुलिस की एडवाइजरी
-किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर *21 या कोई अन्य कोड डायल न करें।
-बैंक अकाउंट, ओटीपी या पर्सनल मोबाइल जानकारी किसी से साझा न करें।
-संदिग्ध कॉल या मैसेज को तुरंत ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें।
-अपने मोबाइल की कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग्स नियमित रूप से चेक करें।
