प्रेमानंद महाराज की यात्रा रोकने वालों पर फूटा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का गुस्सा, कहा- जिनके पेट में दर्द है वो...
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:08 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_06_159681825pandit.jpg)
नेशनल डेस्क: पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने संत प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पदयात्रा पर कुछ महिलाओं द्वारा आपत्ति उठाने के मामले में बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि रात के समय राक्षसों के हवन- पूजा करने के लिए तकलीफ होती थी। ऐसे में जिन महिलाओं को बाबा की रात को यात्रा करने से तकलीफ है वो इंसान नहीं हो सकता।
बाबा बागेश्वर बोले-
बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर किसी को पेट में दर्द है, तो वह वृंदावन छोड़कर दिल्ली चला जाए, क्योंकि वृंदावन में तो बस "राधे राधे" होता है। जिनको तकलीफ है, वे इसका विरोध करते हैं, और बाबा खुद कह रहे हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वह वृंदावन जाकर बाबा से प्रार्थना करेंगे कि वह अपनी यात्रा फिर से शुरू करें। हालांकि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के सोशल मीडिया पर बताया गया था कि "महाराज जी के स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ को देखते हुए, उनकी जो रात को 02:00 बजे से पद यात्रा होती थी, उसे अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।"