गिलानी का हुर्रियत से अलग होना उनकी निराशा को दिखाता है : पुलिस महानिदेशक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:07 PM (IST)

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि सैयद अली शाह गिलानी का अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस से खुद को अलग करना उनकी निराशा और नकारात्मक रुख को दिखाता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां लोगों को आतंकवादियों के 'उत्पीड़न और अत्याचार' से राहत देने के लिए और अधिक इलाकों को आतंकवाद मुक्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन कश्मीर घाटी को आतंकवाद मुक्त करने के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई जा सकती क्योंकि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। राजौरी जिले में महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करने के मौके पर पुलिस प्रमुख ने पत्रकारों से कहा,'कल खुद को हुर्रियत कांफ्रेंस से अलग कर दिया और उन्होंने अपने पत्र में स्वीकार किया कि गत वर्षों में जानमाल की भारी हानि हुई है एवं जिस उद्देश्य को वह पूरा करना चाहते थे उसमें वह असफल हुए हैं।'

 

उन्होंने कहा कि गिलानी द्वारा यह स्वीकार करना कि हुर्रियत के साथ जुड़े लोगों ने इस मंच का इस्तेमाल निजी हित के लिए किया यह उनकी निराशा,अक्षमता, नकारात्मक सोच और नकारात्मक गतिविधि को प्रतिबिंबित करता है। उल्लेखनीय है कि 90 वर्षीय गिलानी जो पाकिस्तान समर्थक हुर्रियत कांफ्रेंस के जीवनपर्यंत अध्यक्ष थे, ने सोमवार को आश्चर्यजनक रूप से 16 संगठनों के इस मंच से खुद को अलग करने की घोषणा की थी। उन्होंने संगठन के सदस्यों में जवाबदेही की कमी और आपसी गुटबाजी का आरोप लगाया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News