कोरोना वायरस से निपटने के लिए डीजीसीए ने एयरलाइन,हवाई-अड्डों को विशेष कदम उठाने का दिया आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 09:28 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर डीजीसीए ने मंगलवार को सभी एयरलाइन और हवाई-अड्डों को चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को सर्जिकल मास्क और दस्तानें देने और टर्मिनल पर हाथ धोने के कई स्थान बनाने जैसे विशेष कदम उठाने का आदेश दिया। विमानन नियामक डीजीसीए ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाले विमान विसंक्रमण की प्रक्रिया से होकर गुजरें। यह प्रक्रिया दूसरी यात्रा के लिए यात्रियों के उसमें चढ़ने से पहले पूरी की जाए। 

PunjabKesari
डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा,‘सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (आने-जाने वाली दोनों) से जुड़े हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ के पास निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई- जैसे की मास्क और दस्ताने) होने चाहिए और प्रत्येक उड़ान के बाद इनका उचित निस्तारण किया जाना चाहिए।' उसने कहा कि पीपीई में सर्जिकल मास्क, दस्ताने, एक बार इस्तेमाल होने वाले जूते के कवर जैसे सुरक्षात्मक उपकरण आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News