महंगाई के विरोध में गैस सिलेंडर कंधे पर उठाकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 06:49 PM (IST)

कठुआ : पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ रही कीमतों के विरोध में कांग्रेसियों और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुराने बस अड्डे चौक पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सिलैंडर कंधे पर उठाकर केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों में परमजीत सिंह, केवल शर्मा, मनोहर लाल, एस.के. भंडारी आदि ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है।

 

भाजपा सत्ता में आने से पहले कहती थी कि पेट्रोल के दाम साठ से चालीस तक लेकर आएंगे लेकिन अब सत्ता में आने के बाद पेट्रोल के मूल्य का आंकड़ा प्रति लीटर एक सौ को छू रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई दिन व दिन बढ़ रही है जिसे रोकने के बजाय सरकार सिर्फ भाषणों में मस्त है। जनता अब सब समझ चुकी है और समय आने पर भाजपा को उसकी जनता विरोधी नीतियों का मुंह तोड़ जबाव देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News