जवान देवर के इश्क में पागल हुई भाभी, बोली- 'बाबू, मार दोगे क्या? ले लो 50 हजार!' फिर पति...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस चौंकाने वाली वारदात में महिला ने अपने ही जवान देवर को 50,000 रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करवाई और लाश को नाले में फेंकवा दिया। यह पूरा मामला पुलिस ने एक छोटी सी गलती की वजह से सुलझा लिया।

लव मैरिज के बाद दूसरे शख्स पर आया दिल

दिल्ली के अलीपुर इलाके में रहने वाली सोनिया ने 15 साल की उम्र में अपने पति प्रीतम से लव मैरिज की थी। उनकी शादी को 17 साल हो चुके थे और उनके तीन बच्चे भी हैं लेकिन 17 साल बाद सोनिया का दिल 28 साल के एक ऑटो ड्राइवर रोहित पर आ गया। रोहित का आपराधिक रिकॉर्ड भी था। दोनों शादी करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने प्रीतम को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

यह भी पढ़ें: Beer In Space: अब स्पेस में भी बनेगी बीयर, जानें क्या है एस्ट्रोनॉट्स का पूरा प्लान

देवर ने की हत्या, पत्नी ने खुद लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार इस हत्या में सोनिया के देवर विजय की भी भूमिका थी जो फिलहाल फरार है। विजय ने 50,000 रुपये की सुपारी लेकर 20 जुलाई को प्रीतम की हत्या कर दी। हत्या के बाद विजय ने सोनिया को इंस्टाग्राम पर प्रीतम के शव का वीडियो और फोटो भेजकर पैसे मांगे। सोनिया ने पति का ऑटो बेचकर बाकी की रकम उसे दी।

इसके बाद सोनिया ने 20 जुलाई को ही अलीपुर थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने शुरुआत में इसे एक सामान्य गुमशुदगी का मामला समझा।

यह भी पढ़ें: Google ने Gemini ऐप में पेश किया धमाकेदार फीचर, मिलेगा तेज और मल्टी-लेयर सोचने का अनुभव

एक गलती से खुला राज

जांच के दौरान पुलिस ने प्रीतम के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया और पाया कि वह सोनीपत में इस्तेमाल हो रहा है। इसी के सहारे पुलिस रोहित तक पहुंच गई। रोहित ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

रोहित ने बताया कि प्रीतम की हत्या के बाद सोनिया ने उसे सबूत मिटाने के लिए प्रीतम का मोबाइल फोन फेंकने के लिए दिया था लेकिन महंगे फोन को देखकर उसकी नीयत बदल गई। उसने फोन की सिम फेंक दी और कुछ दिन बाद अपनी सिम डालकर फोन ऑन कर लिया। रोहित की यही गलती हत्या के इस पूरे राज का पर्दाफाश करने का कारण बनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News