Red Fort Blast: i20 का निकला पुलवामा कनेक्शन, जानिए धमाके से पहले कहां-कहां गई थी कार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:59 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के ठीक सामने गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि कुछ की मौत होने की भी खबर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका एक हुंडई i20 कार में रखे गए विस्फोटकों से हुआ।
कार का पूरा रूट ट्रेस
दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने कार की पूरी मूवमेंट ट्रेस कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और टोल डेटा के आधार पर सामने आई जानकारी इस प्रकार हैः
सुबह 08:04 बजे – बदरपुर टोल प्लाजा से दिल्ली में एंट्री
सुबह 08:20 बजे – ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर कार रुकी
दोपहर 3:19 बजे – लाल किला पार्किंग एरिया में कार दाखिल हुई
शाम करीब 6:00 बजे – लाल किला पार्किंग से बाहर निकली
इसके अलावा कार दरियागंज, कश्मीरी गेट, सुनेहरी मस्जिद और आसपास के इलाकों में भी देखी गई
शाम 6:52 बजे लाल किला गेट नंबर-1 के ठीक सामने कार में धमाका हो गया।
कार का पुलवामा कनेक्शन
विस्फोटक से भरी i20 कार हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर HR 26 7624 थी। कार के मूल मालिक मोहम्मद सलमान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने यह कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने आगे इसे हरियाणा के अंबाला में किसी और को बेचा।
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इसी कार की कई बार खरीद-फरोख्त हुई और आखिर में यह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक के पास पहुंची। पुलवामा कनेक्शन सामने आने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और एनआईए की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीमें मौके पर सबूत जुटा रही हैं।
