Delhi Blast का धमाका था इतना खतरनाक कि पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच एजेंसियां भी रह गईं दंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली सोमवार की शाम चीखों और धुएं में घिर गई। शाम करीब सात बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार ने अचानक आग का गोला बनकर आसपास के इलाके को झुलसा दिया। धमाका इतना भयावह था कि 50 मीटर तक तबाही का असर दिखा और पीड़ितों के शरीर के हिस्से दूर-दूर तक बिखर गए। अब जांच एजेंसियों ने एक पेड़ पर लटकी हुई लाश बरामद की है, जिससे मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है।

शाम 6:55 — लाल किला के बाहर गूंजा मौत का धमाका
10 नवंबर 2025 की शाम, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार अचानक फट पड़ी। आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोग अपने कान बंद कर भागने लगे। विस्फोट में 5 से 10 किलो विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल की आशंका है। धमाके से कई वाहन जल गए, सड़क पर आग फैल गई और मेट्रो स्टेशन के कांच के दरवाज़े चटक गए।

हवा में उछला इंसान, पेड़ पर लटक गई लाश
विस्फोट की ताकत इतनी तीव्र थी कि एक व्यक्ति का शरीर सीधे हवा में उछल गया और कुछ मीटर दूर एक पेड़ में जाकर फंस गया। जांच एजेंसियों को यह लाश अगले दिन सुबह सबूत तलाशते वक्त दिखी। अधिकारी बताते हैं कि पहले मृतकों की संख्या आठ थी, लेकिन इस शव के मिलने के बाद आंकड़ा दस तक पहुंच गया। यह नज़ारा इतना चौंकाने वाला था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ पल तक सन्न रह गए।

तबाही का दायरा — 50 मीटर तक विनाश
ब्लास्ट ने इलाके का नक्शा बदल दिया। कंक्रीट की दीवारें दरक गईं, शीशे टूट गए और धातु के टुकड़े हवा में उड़ने लगे। मेट्रो स्टेशन और पास के मंदिर की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गईं। वहां खड़ी गाड़ियों में आग लग गई, और लोग धुएं के बीच जान बचाने को भागते दिखे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा — लगा जैसे भूकंप आया हो
धमाके के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक तेज रोशनी और विस्फोट की आवाज़ ने चारों ओर अंधेरा और अफरा-तफरी फैला दी। एक चश्मदीद ने बताया, “पूरा इलाका हिल गया… लगा जैसे धरती कांप रही हो।”

शवों की पहचान मुश्किल, DNA टेस्ट जारी
विस्फोट इतना तीव्र था कि कई शवों के हिस्से बुरी तरह झुलस गए। पुलिस और फोरेंसिक टीमें अब DNA के ज़रिए पहचान करने की कोशिश में जुटी हैं। कई शवों के सिर, हाथ और धड़ अलग-अलग जगहों पर मिले हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

पेड़ पर लटकी लाश ने चौंकाया एजेंसियों को
जांच टीमों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वे घटनास्थल की तलाशी ले रहे थे, तभी उनकी नज़र एक पेड़ की ऊंची शाखा पर पड़ी, जहां एक व्यक्ति का शरीर लटक रहा था। शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि यह शव ब्लास्ट के दौरान हवा में उछले व्यक्ति का हो सकता है।

NIA को सौंपी गई जांच, बड़ा मॉड्यूल सक्रिय होने की आशंका
गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर जैसे हाई-इंटेंसिटी विस्फोटकों के इस्तेमाल की बात सामने आई है। एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि क्या इसका कनेक्शन फरीदाबाद मॉड्यूल या किसी आतंकी नेटवर्क से जुड़ा ह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News