दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने नौ मई को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए आरपीजी हमले में वांछित एक आरोपी सहित दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी को हरियाणा में चार अगस्त को विस्फोटक की बरामदगी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह के रूप में की गई है। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद शहर के पास करीब 1.3 किलोग्राम आरडीएक्स से भरा एक विस्फोटक बरामद किया था।