आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। मंगलवार शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पटना जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गया, अरवल और गोपालगंज जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
सबसे दर्दनाक हादसा पटना के बख्तियारपुर दियारा में हुआ, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामानंद राय (60), उनके बेटे सुबोध कुमार (35) और पोते रितेश कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि बारिश के दौरान सभी लोग खेत में काम कर रहे थे और अचानक तेज बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर के नीचे छिप गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की अपील की। पिछले महीने राज्य में आकाशीय बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।