जब दिल्ली मैट्रो में जोड़ों के अश्लील MMS इंटरनैट पर हुए वायरल(Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2015 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अब प्रेमी जोड़ों का नया ठिकाना बन चुका है। अकसर मेट्रो स्टेशन पर इन जोड़ों की भीड़ दिखाई देती है। इंटरनेट पर तो ऐसी कई तस्वीरें चर्चा का विषय बन चुकी है। मेट्रो में सफर करते हुए ये लव-बर्डस अपनी मोहब्बत जवां कर रहे हैं।

8 रुपए में परवान चढ़ रहा प्यार
दरअसल, प्रेमी जोड़े मेट्रो टोकन लेने के बाद मेट्रो परिसर में 170 मिनट तक रहने का पूरा फायदा उठाते हैं। मेट्रो में बैठकर बातें करते हुए वह आराम से सफर तय करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रेमी जोड़े का यह प्यार सिर्फ आठ रुपए में परवान चढ़ा रहे हैं। वह एक स्टेशन पर से मेट्रो का टोकन लेते हैं और लंबी दूरी तय कर 170 मिनट से पहले वापस उसी मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल जाते हैं। इससे उनका पैसा भी बच जाता है और एसी में सफर करते हुए प्यार को परवान भी चढ़ा लेते हैं। 

लव-बर्डस की राय
मेट्रो में सफर करने वाले एक जोड़े ने बताया कि पहले तो हमें पास के पार्कों में ही जाना पड़ता था, लेकिन अब हम मेट्रो से जाते हैं। सफर के दौरान मन हुआ तो बाहर निकले, वरना वापस आ जाते हैं। इससे उनका खर्चा भी कम होता है और 2 घंटे से भी अधिक समय तक वे आराम से एसी में घूमते है।

अधिकारी भी मजबूर
दिल्ली मेट्रो के जनसम्पर्क निदेशक अनुज दयाल कहते हैं कि प्रतिदिन औसतन सभी मेट्रो स्टेशनों से 2-4 टोकन उसी स्टेशन पर वापस कर दिए जाते हैं, जहां से लिए जाते हैं। उनका कहना है कि ऐसे यात्रियों के खिलाफ वे कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि टोकन लेने के बाद 170 मिनट तक मेट्रो में यात्री रह सकता है।  

लीक हुआ था कपल का MMS
इससे पहले मेट्रो स्टेशन पर और मेट्रो ट्रेन के अंदर एक और कपल की वीडियो फुटेज लीक हो गई थी। इस फुटेज में कपल मेट्रो स्टेशन की सीढिय़ों पर और उसके बाद मेट्रो ट्रेन के अंदर एक दूसरे के बेहद नजदीक नजर आ रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News