Aadhaar Card से नहीं जोड़े ये 3 जरूरी दस्तावेज, तो हो सकता बड़ा नुकसान – तुरंत करें लिंक!
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली: आज के डिजिटल भारत में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि एक डिजिटल चाबी बन चुका है, जो आपकी सरकारी और निजी सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाता है। लेकिन अगर आपने इसे अब तक कुछ खास दस्तावेजों और सेवाओं से लिंक नहीं किया है, तो आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं।
सरकार और UIDAI ने आधार से लिंकिंग की प्रक्रिया को पहले से आसान बना दिया है, जिससे आप कुछ मिनटों में ही इस ज़रूरी काम को पूरा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो तीन अहम चीजें, जिनसे आधार को तुरंत जोड़ना बेहद जरूरी है — वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है।
1. पैन कार्ड से आधार लिंकिंग: इनकम टैक्स से जुड़े काम होंगे बंद!
अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है, तो आयकर विभाग आपके पैन को निष्क्रिय कर सकता है। इससे न केवल ITR फाइलिंग रुक सकती है, बल्कि बैंकिंग, निवेश और अन्य वित्तीय लेन-देन भी ठप हो सकते हैं।
लिंकिंग के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट या SMS सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
2. बैंक खाते से आधार लिंकिंग: सब्सिडी और DBT का लाभ नहीं मिलेगा
सरकार की तमाम योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan), आयुष्मान भारत, और एलपीजी सब्सिडी डायरेक्ट आपके बैंक खाते में भेजी जाती हैं — लेकिन केवल तभी, जब आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो। साथ ही, यह KYC प्रक्रिया को पूरा करता है, जो बैंकिंग नियमों के तहत जरूरी है।
3. राशन कार्ड से आधार लिंकिंग: फ्री राशन और सरकारी मदद से वंचित हो सकते हैं
अगर आपका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है, तो पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) से मिलने वाला राशन रुक सकता है।
कई राज्यों में, जैसे हिमाचल प्रदेश, इस लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। जो परिवार अब तक यह काम नहीं कर पाए हैं, उनका राशन कार्ड ब्लॉक भी हो सकता है।
क्या करना चाहिए?
-
लिंकिंग की प्रक्रिया अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है।
-
UIDAI की वेबसाइट, बैंक ब्रांच, या नजदीकी CSC सेंटर से यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।