दिल्ली: गांधी नगर इलाके में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 06:48 AM (IST)

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर बाजार में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर लगी और दमकल की लगभग 35 गाड़ियां तथा 150 दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
Delhi | Fire breaks out in a shop in Gandhi Nagar's cloth market. 30 fire tenders at the spot. Further details awaited: Fire Department pic.twitter.com/UAgVGTefur
— ANI (@ANI) October 5, 2022
अधिकारियों ने कहा कि अभियान रात करीब साढ़े 10 बजे तक भी जारी था। उन्होंने कहा कि आग नेहरू लेन की एक दुकान में लगी, जहां मुख्य रूप से कपड़े और होजरी की दुकानें हैं लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की कुल 35 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।'' उन्होंने कहा कि संकरी गलियों के कारण और आसपास पानी के स्रोत की नहीं होने की वजह से अभियान में बाधा आई तथा दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल से दूर खड़ा करना पड़ा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गांधीनगर के कपड़ा बाजार में लगी आग की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हैं। घटना की पूरी जानकारी जिला प्रशासन से ले रहा हूं। भगवान श्रीराम सबका भला करें।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

जयशंकर का सुझाव- भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की ‘ बहुत सख्त जरूरत'

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में