दिल्ली: लवकुश रामलीला में मंदोदरी बनेंगी फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे, ये एक्टर निभाएंगे रावण का किरदार
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला में इस साल नए कलाकार शामिल हो रहे हैं। इस बार पूनम पांडे और आर्य बब्बर जैसे जाने-माने कलाकार अलग-अलग किरदार निभाते दिखेंगे।
पूनम पांडे बनेंगी मंदोदरी
पूनम पांडे इस रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। पूनम ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी ने उन्हें इस बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनाया, जिस पर उन्हें बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि रामलीला सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का त्योहार है और वह पूरी ईमानदारी से इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।
आर्य बब्बर बनेंगे रावण
अभिनेता आर्य बब्बर रावण का किरदार निभाएंगे। बता दें कि आर्य बब्बर ने 2015 में टीवी शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में भी रावण का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें रावण का किरदार हमेशा से पसंद है क्योंकि यह बहुत ही रंगीन किरदार है, जिसमें इंसान के हर भाव को देखा जा सकता है।
काफी उत्साहित हैं दर्शक
इन दोनों कलाकारों के रामलीला से जुड़ने से दर्शकों में काफी उत्साह है। अब पूनम पांडे और आर्य बब्बर की जोड़ी मंच पर देखने को मिलेगी, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं।