Film Industry से आई दुखद खबर: दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार डबिंग कला से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले हरिपद सोमन का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और चेन्नई के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। उनके निधन से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है।

लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

रिपोर्ट्स के अनुसार हरिपद सोमन लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा था जहां  उन्होंने अंतिम सांस ली। हरिपद सोमन ने फिल्मों में अपने छोटे किरदारों से लेकर प्रमुख भूमिकाओं तक साथ ही अपनी आवाज़ की जादूगरी से ऑडियंस के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है। दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार (Funeral) चेन्नई में ही उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में किया जाएगा। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तस्वीरें साझा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: Earthquake: बंगाल की खाड़ी के बाद अब इस राज्य में भी कंपकंपाई धरती, लोगों में दहशत का माहौल

 

डबिंग और एक्टिंग में महारथ

हरिपद सोमन को एक्टिंग और डबिंग दोनों में महारथ (Expertise) हासिल थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'मनुष्यपुत्रन' फिल्म से की थी जहां उनके छोटे लेकिन प्रभावी किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके बाद उन्होंने 'स्फोदनम' और 'गुरुवायूर केशवन' जैसी फिल्मों में भी काम किया और सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने साल 1980 में अपना डबिंग करियर शुरू किया। साल 1992 में आई फिल्म 'महान' में वह पर्दे पर नज़र तो नहीं आए लेकिन उन्होंने एक अहम किरदार के लिए अपनी आवाज़ दी थी जिसकी खूब तारीफ हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता सुरेश गोपी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Movie Lovers (@movielovers1000)

 

टीवी और थिएटर में भी योगदान

फिल्मों के अलावा हरिपद सोमन ने टेलीविजन (TV) में भी काम किया। वह थिएटर (Theatre) जगत में भी सक्रिय थे। उन्होंने कोल्लम गंगा थिएटर्स के लिए कई नाटक लिखे और निर्देशित (Directed) भी किए थे जिससे उनका कला के प्रति बहुमुखी (Versatile) योगदान स्पष्ट होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News