इन रास्तों से आज जरा बचके, BJP के प्रदर्शन के कारण लग सकता है भारी जाम...दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लुटियंस दिल्ली में जनपथ के पास भाजपा के विरोध प्रदर्शन के कारण मंगलवार को लगभग चार घंटे तक यातायात बाधित रहने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने यहां कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के आवास के पास प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। खेड़ा ने हाल में प्रधानमंत्री को ‘‘नरेंद्र गौतमदास मोदी'' कहा था। उन्होंने उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह से जुड़े विवाद को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए यह बयान दिया था।

 

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। दामोदरदास उनके पिता का नाम है। देश के अनेक हिस्सों में मुख्य नाम और उपनाम के बीच में पिता के नाम को रखने की परंपरा है। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए जारी परामर्श ट्वीट करते हुए कहा कि आज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक जनपथ पर यातायात अधिक रह सकता है। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News