दिल्ली कांस्टेबल की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की कोविड-19 के कारण यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल सत्य नारायण (53) मधु विहार पुलिस थाने में तैनात थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 13 जुलाई को नारायण कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें अक्षरधाम में कोविड देखभाल केन्द्र ले जाया गया था। बाद में उन्हें एलएनजेपी अस्पताल स्थानांतरित किया गया। अधिकारी ने बताया कि वह उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थे। उनके ह्रदय में दो स्टेंट भी डाले जा चुके थे। मधुमेह और उच्च रक्तचाप के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था और उनकी हालत में सुधार था।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘इसके बाद उनका ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगा। उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई। बृहस्पतिवार को कोविड-19 की उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उनकी मौत शुक्रवार की सुबह एलएनजेपी अस्पताल में हुई।'' पुलिस ने बताया कि दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र के रहने वाले नारायण के परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News