दिल्लीः सीबीआई ने शराब नीति मामले में चार्जशीट दाखिल की

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सात आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।  सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया गया है।

सीबीआई ने बताया कि आरोप पत्र में दो गिरफ्तार कारोबारी, एक समाचार चैनल का प्रमुख, हैदराबाद निवासी एक शराब कारोबारी, दिल्ली निवासी एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी की जांच अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News