Delhi Car Blast: दिल्ली कार धमाके के बाद मुंबई में भी दहशत का माहौल, जारी हुआ अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 07:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयंकर धमाके के बाद अब मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में आ गई हैं। संवेदनशील इलाकों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद एहतियातन सुरक्षा सख्त की गई है।
बता दें कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम इको वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 से 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि धमाका हाई-इंटेंसिटी का था।
धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी 5 से 6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें तक टूट गईं। फायर ब्रिगेड को सूचना शाम 6 बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।
