Delhi Blast: दिल्ली धमाके का दर्दनाक मंजर! 300 मीटर दूर एक गेट की छत पर मिला कटा हुआ हाथ

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुआ भयानक ब्लास्ट अब भी शहर में डर और चिंता पैदा कर रहा है। ब्लास्ट की तीसरे दिन की जांच में पता चला कि लाल किले से लगभग 300 मीटर दूर, एक बाजार के गेट की छत पर कटा हुआ हाथ मिला है। ब्लास्ट की भयंकर शक्ति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विस्फोट के बाद अब भी इंसानी अंग बिखरे हुए पाए जा रहे हैं।

पुलिस ने इलाके को किया सील
शरीर का टुकड़ा मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत उस इलाके को बंद कर दिया। i20 कार में हुए इस धमाके ने आसपास के इलाके और गाड़ियों को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। घटनास्थल पर मलबे और क्षत-विक्षत शवों के दृश्य ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकन्ना कर दिया।

PunjabKesari

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के अनुसार, इस धमाके में कुल 12 लोगों की मौत हुई। पोस्टमार्टम में सामने आया कि मृतकों की हड्डियां टूट चुकी थीं, सिर पर गहरी चोट के निशान थे, और ब्लास्ट की वजह से आंतरिक अंग जैसे फेफड़े और आंतें भी फट चुकी थीं। कान के पर्दे फटने और पेट के भीतर क्षति इस बात के संकेत हैं कि विस्फोट की शक्ति अत्यधिक थी। पुलिस का कहना है कि धमाके की तरंगों से शरीर दीवारों और आसपास के मलबे से टकराए, जिससे अतिरिक्त चोटें आईं और मृतकों के खून की मात्रा अधिक थी।

DNA से हुई शख्सियत की पुष्टि
सीसीटीवी फुटेज और डीएनए जांच के बाद यह साफ हो गया है कि i20 कार चलाने वाला शख्स डॉक्टर उमर ही था। पुलिस ने उमर के मां के डीएनए सैंपल से कार में मिले हड्डियों और दांतों के सैंपल मैच कराए, जो पूरी तरह मेल खा गए। इससे अब यह पुष्टि हो गई कि कार ब्लास्ट के समय उमर ही उसमें मौजूद था और उसी धमाके में उसकी भी मौत हुई।

सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
इस भयानक धमाके के बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और एनएसजी की विशेष टीमें पूरे इलाके में जांच और सबूत जुटाने में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि धमाके के आसपास के इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और जांच लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi