छात्रों को बड़ा तोहफा, केजरीवाल सरकार देगी CBSE बोर्ड परीक्षा की पूरी फीस

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 10:29 AM (IST)

 

नई दिल्लीः दिल्ली में छात्रों को तोहफा देते हुए केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि वो 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम(CBSE Board) की पूरी फीस भरेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी छात्र से बोर्ड की फीस न लें।

 


वापस लेना पड़ा फैसला
फीस बढ़ने के साथ छात्रों और अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई थी। जिसके चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार दिल्ली में एससी/एसटी छात्रों को राहत देते हुए 10वीं-12वीं परीक्षा शुल्क में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया है।

PunjabKesari

इससे पहले महिलाओं को मुफ्त यात्रा की मिली थी सौगात
इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्‍त को महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्‍होंने महिलाओं को डीटीसी (DTC) और क्‍लस्‍टर बसों में मुफ्त सफर की घोषणा की। महिलाएं मुफ्त सफर का लाभ 29 अक्‍टूबर से उठा सकती हैं।
 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News