दिल्लीः AIIMS की 9वीं मंजिल पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों ने पाया काबू

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बुधवार रात लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की करीब 22 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस आग से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग अस्पताल की नौवीं मंजिल पर कंवर्जेंस ब्लॉक में लगी।

 

दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। देर रात आग पर काबू पा लिया गया। वहीं अधिकारी अभी यह जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News