INS विक्रांत पर सवार सैकड़ों नौसेना कर्मियों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया योग...नेवी चीफ भी रहे मौजूद
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर सवार सैकड़ों नौसेना कर्मियों के साथ योग समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने विशाल विमान वाहक पोत पर समारोह का नेतृत्व किया और करीब एक घंटे तक योगासन भी किए। समारोह में ‘अग्निवीरों' ने भी एकता तथा कल्याण की भावना को आत्मसात करते हुए योग किया।
Celebrating the International Yoga Day onboard #INSVikrant in Kochi. Watch
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 21, 2023
https://t.co/eNlLNtV1N4
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और नौसेना तथा रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा पेश किए गए और बड़ी संख्या में देशों द्वारा सह-प्रायोजित एक प्रस्ताव का पारित करने के बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।
Speaking on the occasion of #InternationalYogaDay in Kochi. https://t.co/h3uftVq1NC
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 21, 2023