कोरोना पर होगा अब डबल अटैक, कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज की स्टडी को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना महामारी के चलते टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। अब देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज की स्टडी के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है। यानी कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने मिक्स डोज पर एक अध्ययन करने की अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि मिक्स डोज पर किया जा रहा यह अध्ययन असरदार साबित होगी। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसको लेकर मंजूरी की अनुमति मांगी गई थी।

इससे पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद ([आइसीएमआर)] ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज का अध्ययन किया था जिसमें एक डोज कोविशील्ड की और दूसरी कोवैक्सीन की लगाई गई थी। इस दौरान काफी हैरान करने वाले नतीजे मिले थे। इसमें पाया गया कि जिन लोगों को एक डोज कोविशील्ड की और दूसरी कोवैक्सीन की लगाई थी उन लोगों के शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता उन लोगों की तुलना में ज्यादा थी, जिन्हें दोनों डोज कोविशील्ड या कोवैक्सीन की लगाई गई थीं। इसमें मिक्स डोज ज्यादा कारगर पाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News