दाउद इब्राहिम का छोटा भाई इकबाल कासकर ठाणे से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 11:06 PM (IST)

मुबंई:  अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को कारोबारी से उगाही के केस में गिरफ्तार किया गया है। इकबाल को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसपर कारोबारी से उगाही की धमकी देने का आरोप है।

जानकारी के मुताबकि, इकबाल कास्कर गैंग के कुछ लोगों ने एक कारोबारी को फोन कॉल पर धमकी देकर फिरौती की मांग की गई थी। कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया है। 

गौरतलब है कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर को 2003 में दुबई से प्रत्यार्पित किया गया था। आने के बाद उस पर सारा सहारा मामले मे मुकदमा चला लेकिन सबूतों की कमी की वजह से वह बरी हो गया था। हालांकि इसके उस पर हफ्त वसूली और धमकाने जैसे कई और केस चल रहे हैं। 

वहीं, दाऊद इब्राहिम पर भारतीय एजेंसियां लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं। हाल ही में उसकी ब्रिटेन स्थित कई प्रॉपर्टी जब्त की गई। इसके अलावा दाऊद के अलग अलग नामों और ठिकानों की लिस्ट भी जारी की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News