दार्जिलिंग के समीप टॉय ट्रेन पटरी से उतरी,10 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 12:36 AM (IST)

दार्जिलिंग.गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज टॉय ट्रेन के इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर जाने से ड्राइवर समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने गुवाहाटी में बताया कि यह हादसा अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर कुर्सियांग और महानदी के बीच हुआ। ट्रेन दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी जा रही थी।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के निदेशक टी भूटिया ने दार्जिलिंग में बताया कि इस हादसे में ड्राइवर समेत 10 लोग घायल हो गए और उन्हें कुर्सियांग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्री कुर्सियांग से सड़क मार्ग से उनके गंतव्य को भेजे गए। कुर्सियांग दार्जिलिंग से करीब 32 किलोमीटर दूर है। भूटिया ने बताया कि पागलझोरा के समीप एक मोड़ से गुजरते समय डीजल इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल इंजीनियर घटना के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। टॉय ट्रेन सेवा का संचालन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News