केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का दावा- एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं शिवसेना के 12 सांसद
punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 10:27 PM (IST)

जालनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने सोमवार को दावा किया कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के 12 सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं और वे पाला बदलने के लिए तैयार हैं।
दानवे ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर सकती है, क्योंकि वह आदिवासी हैं। जालना के सांसद ने कहा, ‘‘शिवसेना के 12 सांसद पार्टी छोड़ने को तैयार हैं और वे एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल होने को हैं।''
लोकसभा में शिवसेना के 18 सदस्य हैं। दानवे ने यह भी कहा कि शिंदे गुट ही वास्तविक शिवसेना है क्योंकि उन्हें कुल (55) विधायकों में से दो-तिहाई का समर्थन प्राप्त है।