दुनिया को दलाई लामा की नसीहत- भारत से सीखें अहिंसा और करुणा की प्राचीन शिक्षा

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा कि दुनिया को आज भारत की अहिंसा और करुणा की प्राचीन परंपरा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग धर्म के आधार पर और देश क्षेत्रीय विवादों के आधार पर आपस में लड़ रहे हैं।

PunjabKesari

दलाई लामा ने कहा कि भारत को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ उच्च नैतिकता की अपनी 3,000 साल पुरानी शिक्षा को भी जारी रखना चाहिए। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दलाई लामा एस राधाकृष्णन स्मारक व्याख्यान दे रहे थे। इस व्याख्यान का विषय सार्वभौमिक नैतिकता था। 

PunjabKesari

बता दें कि हाल ही में दलाई लामा ने भारत-चीन संबंधों पर कहा था कि कि दो अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह अच्छा है, लेकिन युवा चीनियों को भारत से लोकतंत्र के मायने भी समझने चाहिए। उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि भारत ज्यादा चीनी छात्रों को अपने यहां बुलाए, जिससे उन्हें लोकतंत्र के अर्थ की शिक्षा दी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News