दलाई लामा ने भारतीय दार्शनिक परंपराओं के साथ अपने गहरे संबंध की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तिब्बती बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारतीय दार्शनिक परंपराओं के साथ अपने गहरे संबंध की पुष्टि की है। जीवन की यात्रा पर विचार करते हुए दलाई लामा ने कहा, "शारीरिक रूप से, मैं तिब्बती हूं, लेकिन मानसिक रूप से मैं नालंदा परंपरा के कालातीत ज्ञान से पोषित हूं।" इस परंपरा के साथ अपने जुड़ाव पर जोर देते हुए दलाई लामा ने कहा, "मैं नालंदा परंपरा का अनुयायी हूं, क्योंकि इसमें सहस्राब्दियों से चले आ रहे भारतीय विचार का सार निहित है।"

PunjabKesari

अपनी तिब्बती पहचान को बनाए रखते हुए, दलाई लामा का नालंदा परंपरा को अपनाना आध्यात्मिक सत्य की universality की व्यापक मान्यता को दर्शाता है। नालंदा परंपरा  के साथ उनका जुड़ाव तिब्बती और भारतीय संस्कृतियों के बीच स्थायी संबंधों के प्रमाण के रूप में भी काम करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News