CT 2025: जीतने वाली टीम को मिलेगा बंपर इनाम, हारने वाली भी होगी ख़ुशहाल!
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी सीट पक्की की है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस साल की चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल पुरस्कार राशि बहुत अधिक है, और यही नहीं, फाइनल हारने वाली टीम भी अच्छी खासी रकम जीतेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया था, जो कि पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी (पुरस्कार राशि)
इस साल के चैम्पियंस ट्रॉफी में विजेता टीम को कुल 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। यह पुरस्कार राशि टीम की मेहनत और जीत का उचित फल है। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को भी मोटी रकम मिलेगी। उपविजेता को लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिलेंगे, जो कि एक शानदार पुरस्कार है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका) को 4.87 करोड़ रुपये (5,60,000 डॉलर) की राशि दी जाएगी। इसका मतलब है कि इन टीमों को भी इस टूर्नामेंट से काफी फायदा हुआ है। ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी पुरस्कार राशि मिलेगी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें, जिन्होंने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें 3.04 करोड़ रुपये (3,50,000 डॉलर) मिलेंगे। वहीं, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को 1.22 करोड़ रुपये (1,40,000 डॉलर) की राशि मिलेगी। इस प्रकार, इस चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई भी टीम खाली हाथ नहीं जाएगी।
हर मैच का महत्व और पुरस्कार राशि
इस बार, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीम को भी एक अच्छी पुरस्कार राशि दी जा रही है। प्रत्येक मैच जीतने पर टीम को 29.61 लाख रुपये (34,000 डॉलर) मिलेंगे। इसके अलावा, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को 1.08 करोड़ रुपये (1,25,000 डॉलर) की गारंटी मनी मिलेगी, जो कि हर टीम को मिलनी तय है।
2️⃣brilliant attacks, going all out for #ChampionsTrophy glory 🏆
— ICC (@ICC) March 7, 2025
🇮🇳 v 🇳🇿, whose bowling will come out on top?#INDvNZ pic.twitter.com/AJOgvubzXn
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से बढ़ी हुई पुरस्कार राशि
आईसीसी ने इस साल के टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि तय की है, जो 2017 के मुकाबले 53% ज्यादा है। इसका मतलब है कि इस बार सभी टीमों को बेहतर प्रोत्साहन मिल रहा है, जो कि टूर्नामेंट के प्रतिस्पर्धी और रोमांचक माहौल को और बढ़ाएगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की पुरस्कार राशि का वितरण (USD डॉलर में):
- विजेता टीम: 2.24 मिलियन डॉलर (19.48 करोड़ रुपये)
- रनर-अप (उपविजेता): 1.12 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये)
- सेमीफाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका): 5,60,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये)
- पांचवें और छठे स्थान की टीमें (अफगानिस्तान और बांग्लादेश): 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये)
- सातवें और आठवें स्थान की टीमें (पाकिस्तान और इंग्लैंड): 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये)
- ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीम: 34,000 डॉलर (29.61 लाख रुपये)
- गारंटी मनी: 1,25,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये)
इस प्रकार, ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक भव्य पुरस्कार राशि तय की है, जो टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा और टीमों के प्रदर्शन को और प्रोत्साहित करेगी। हर टीम को प्राइज मनी मिलने के कारण इस बार के टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है और सभी टीमें अपनी पूरी मेहनत लगा रही हैं।