अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में अपनी रिपोर्ट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की। वहीं, कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। गहलोत ने घोटाले में शेखावत के माता-पिता, पत्नी और साले की संलिप्तता की बात भी कही थी. गहलात ने कहा था कि शेखावत ने घोटाले का पैसा दूसरे देशों में लगा रखा है।
वहीं, इस पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जिसके तहत दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 1 जून को सुनवाई करेगी।