वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बंगाल के लोगों में दिखा क्रेज, उद्घाटन के चंद घंटों बाद ही बुक हुए टिकट
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) के टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर बुक हो गए। ऐसा प्रतीत होता है कि एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) की चमकदार लाल रंग की आरामदायक सीटों ने यात्रियों को आकर्षित किया जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं।
यह ट्रेन, अब तक की सातवीं ऐसी ट्रेन
एक जनवरी के लिए ट्रेन के टिकट पहले से ही प्रतीक्षा सूची में आ गए हैं। दो जनवरी के लिए केवल 37 ईसी टिकट उपलब्ध हैं, जबकि अगले दिन के लिए केवल 46 सीटें उपलब्ध हैं। खबर लिए जाने तक, आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक एक जनवरी के लिए एसी चेयर कार की कुल 903 सीटों में से 367 सीटें उपलब्ध हैं। एक्जीक्यूटिव चेयर कार में कुल 69 सीटें हैं, जबकि एसी चेयर कार में सामान्य बुकिंग के लिए 903 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन, अब तक की सातवीं ऐसी ट्रेन है।
जानें कितना है किराया
इस ट्रेन में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एसी (वातानुकूलित) चेयर कार (सीसी) का किराया 1,565 रुपये का है। एक्जीक्यूटिव चेयर कार के टिकट का किराया 2,825 रुपये है। ट्रेन तीन स्टेशनों पर रुकेगी जिनमें बारसोई, मालदा और बोलपुर शामिल हैं। आईआरसीटीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रजनी हसीजा ने कहा, ‘‘ट्रेन पहले ही सफल हो चुकी है। टिकटें खत्म हो रही हैं और हम इससे बहुत खुश हैं।'' उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी ने बंगाल के स्वाद को ध्यान में रखते हुए विशेष भोजनसूची तैयार की है। उन्होंने बताया कि इसमें पूरी (लुची) और चना, कोशा मांगशो (सूखा मटन या चिकन), मछली, संदेश, रसगुल्ला और मिष्टी दोई (मीठा दही) आदि शामिल हैं।