Covid-19: त्रिपुरा में BSF के 24 और जवान कोरोना पॉजिटिव, राज्य में तेजी से फैल रहा वायरस

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 08:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 86वीं बटालियन के 24 और जवानों के कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच दिनों के दौरान राज्य में कोरोना के मामले शून्य से बढ़कर 86 पर पहुंच गए है और यह सभी मामले BSF की 138वीं और 86वीं बटालियन से जुड़े हुए है।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य का कोई भी नागरिक कोरोना से संक्रमित नहीं है। इससे पहले बुधवार को बीएसएफ के 22 जवानों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इन नए मामलों के बाद त्रिपुरा उत्तरपूर्व में कोरोना के सर्वाधिक मामलों वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने हालांकि नागरिकों से न घबराने की अपील की है और कहा कि राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रण करने को लेकर पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News