साइबर क्राइम का शिकार हुआ व्यक्ति, जालसाजों ने धोखे से ठगे 24 लाख

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क. हरियाणा के गुरुग्राम से साइबर अपराध की एक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति से 24 लाख रुपये ठगे गए हैं। इस घटना को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पीड़ित से नकली पुलिस अधिकारी बनकर संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

PunjabKesari
पीड़ित को एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसने खुद को कूरियर व्यवसाय का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके नाम से भेजे गए पैकेज में अवैध सामान और ड्रग्स शामिल हैं। इसके बाद एक नकली पुलिस अधिकारी ने पीड़ित को वीडियो कॉल की और कहा अगर वह इस केस से बचना चाहता है तो 24 लाख रुपये का भुगतान करें। पीड़ित ने घबराकर भुगतान कर दिया और ठगी का शिकार हो गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News