मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी, खो सकते हैं अपनी वरिष्ठता
punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 04:27 PM (IST)

श्रीनगरः पत्थरबाजी करने वाले एक युवक को जीप के आगे बांधने की वजह से चर्चा में आए मेजर लितुल गोगोई के खिलाफ कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी चुकी है। एक अधिकारी के मुताबिक गोगोई की कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी हो गई और वे अब अपनी वरिष्ठता खो सकते हैं यानि कि उनका पद घटाया जा सकता है। गोगोई पर श्रीनगर में स्थानीय महिला से दोस्ती रखने का दोष है जिसके चलते उन पर कार्रवाई हुई थी।
उल्लेखनीय है कि 2017 में सुरक्षा बलों को पत्थरबाजों से बचाने के लिए गोगोई ने सेना की गाड़ी के आगे एक स्थानीय युवक को जीप के साथ बांध दिया था। उस समय यह मामला काफी चर्चा में रहा था, किसी ने इसकी निंदा की थी तो कई लोग गोगोई के पक्ष में खड़े हुए थे। लोगों का कहना था कि सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकना किस हद तक सही है। अपने साथियों को बचाकर गोगोई ने गलत नहीं किया। कई दिनों तक इस पर गहमागहमी रही थी और वे विवादों में आ गए थे। इस मामले के कुछ ही महीनों बाद उनके होटल में एक स्थानीय महिला के होने का मामला गर्माया जिसमें वे दोषी पाए गए थे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का मामला चला।