Bageshwar Dham के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानिए पूरी सच्चाई
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने एक विवादास्पद बयान के चलते कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा। इस बयान को कोर्ट ने असंवैधानिक और भड़काऊ मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है और 20 मई को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
अधिवक्ता की शिकायत पर कोर्ट का एक्शन
दरअसल अधिवक्ता संघ शहडोल के पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार तिवारी ने 4 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी और सोहगपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो संदीप तिवारी ने एसपी से गुहार लगाई। इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने 3 मार्च को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शहडोल के समक्ष एक परिवाद (शिकायत) प्रस्तुत किया। कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और धीरेंद्र शास्त्री को आगामी 20 मई को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का सख्त आदेश दे दिया।
क्या महाकुंभ न आने वाला देशद्रोही? अधिवक्ता का सवाल
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिवक्ता संदीप तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के लिए भी एफआईआर दर्ज हो सकती है तो फिर सार्वजनिक मंच से इस तरह के भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देने पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने यह भी तीखा सवाल उठाया कि क्या किसी धार्मिक आयोजन में शामिल न होने वाला व्यक्ति देशद्रोही हो सकता है? उन्होंने सीमा पर देश की रक्षा में तैनात सैनिक, अस्पतालों में मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर, कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे पुलिसकर्मी, पत्रकार, न्यायपालिका के सदस्य या कोई भी दूसरा नागरिक जो अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है अगर वह किसी जायज कारण से महाकुंभ में उपस्थित नहीं हो पाता है तो क्या उसे देशद्रोही करार दिया जा सकता है? संदीप तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर चुप्पी साधने को दोहरे मापदंड की ओर इशारा बताया है। अब देखना यह है कि 20 मई को कोर्ट में पेश होने के बाद इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।