2 साल के मासूम बच्चे के साथ दंपति ने की सामूहिक आत्महत्या, सामने आई ये वजह
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 06:10 AM (IST)

वलसाडः गुजरात के वलसाड जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी पत्नी और दो साल के बेटे को कथित तौर पर जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक भार्गव पांड्या ने बताया कि यह घटना उम्बरगांव तालुका के सोलसुम्बा गांव के नीलकंठ अपार्टमेंट में हुई।
पांड्या ने कहा, "शिवम विश्वकर्मा (28) ने अपनी पत्नी आरती (25) और अपने दो साल के बेटे को जहर देने के बाद अपने अपार्टमेंट में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शिवम विदेशी मुद्रा व्यापार में नुकसान के कारण अवसाद में था। मामले में जांच की जा रही है।"
झांसी का रहने वाला है परिवार
जांच में सामने आया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं लगा है। लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से परिवार बाहर कम देखा गया और कुछ परेशान सा लग रहा था। पुलिस ने पड़ोसियों और मृतक के परिचितों से पूछताछ शुरू की है। शुरूआती पूछताछ में पता चला की नीलकंठ अपार्टमेंट में रहने वाला यह परिवार मूल रूप से झांसी का रहने वाला था।