कोरोना का कोहराम: देश में 24 घंटे में 3.32 लाख से ज्यादा केस, 2263 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस की बेलगाम रफ्तार अभी थमी नहीं है। देश में कोरोना के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। किसी ने नहीं सोचा था की कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी कि इस पर लगाम लगाना मुश्किल-सा हो जाएगा। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में अब संक्रमण के कुल मामले 1,62,63,695 पर पहुंच गए हैं। वहीं देश में एक दिन में कोरोना से 2,263 संक्रमितों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार तक के आंकड़ों के मुताबिक 24 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

PunjabKesari

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 24,28,616 लोग अब भी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.93 प्रतिशत है जबकि covid-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 83.92 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार 1,36,48,519 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर और घटकर 1.15 प्रतिशत हो गई है। भारत में covid-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

PunjabKesari

वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए। 19 अप्रैल को भारत 1.50 करोड़ के गंभीर आंकड़े को पार कर गया। आईसीएमआर के मुताबिक, 22 अप्रैल तक 27,44,45,653 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 17,40,550 नमूनों की जांच की गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News