Corona Virus: मास्क, सेनेटाइजर की कमी नहीं, देश में रोज बन रहे डेढ़ करोड़ मास्क

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को आश्वस्त किया कि देश में देश में मास्क और सेनेटाइजर की कोई कमी नहीं है और इनकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में 100 से ज्यादा इकाइयों में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ मास्क बनाये जा रहे हैं और जरूरतमंदों को इनकी आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर भी पर्याप्त मात्रा में निर्मित किया जा रहा है। 

PunjabKesari

मांडविया ने कहा कि सरकार ऐसी पहल कर रही है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के काम में आने वाली वस्तुओं की देश भर में कमी न होने पाये। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन तक अलग-थलग रखना अनिवार्य किया गया है। भारत की सीमा से लगे देशों नेपाल, बंगलादेश आदि से सड़क मार्ग से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर जरूरी एहतियात बरत रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News