देश में कोरोना की रफ्तार में आई थोड़ी कमी, पिछले 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस...3876 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल जारी है। हालांकि समोवार से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में दोश में कोरोना के 3.29 लाख मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,29,942 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 24 घंटे में 3876 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले रविवार को 3.66 लाख से अधिक कोरोना केस आए थे। यह दूसरा दिन है जब कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई। वहीं कई राज्यों में कोरोना मामलों में कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,62,575 तक पहुंच गई है वहीं मृतकों का आंकड़ा 2,49,992 तक पहुंच गया है। 1,90,27,304 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के 37,15,221 एक्टिव केस हैं। कोरोना संकट के बीच देश में टीकाकरण भी जारी है। अभी तक 17,27,10,066 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

PunjabKesari

दो महीने तक उपचाराधीन मामलों में लगातार वृद्धि के बाद, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,15,221 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 24920 घटकर 5,93,150 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 61,607 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 44, 69,425 हो गई है जबकि 549 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 76, 398 हो गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News