दिल्ली में कोरोना ने फिर डराया, 24 घंटे में पांच मरीजों ने तोड़ा दम, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल
punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 नये मामले सामने आए जबकि पांच मरीजों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यहां संक्रमण दर 4.29 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Delhi reports 648 fresh #COVID19 cases, 5 deaths & 785 recoveries, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 3, 2022
Active cases 3,268
Positivity rate 4.29% pic.twitter.com/nxXgZqdtFK
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,37,013 जबकि मृतकों की तादाद 26,271 हो गई है। इसके मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 15,103 नमूनों की जांच की गई। राजधानी दिल्ली में कोरोना से 785 लोगों ने रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 19,07,474 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है।
राजधानी दिल्ली में 3,268 एक्टिव मामले हैं। शहर में लगातार चौथे दिन नये मामलों की संख्या 1,000 से कम रही है। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 678 मामले सामने आए थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में शुक्रवार को 813 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.45 प्रतिशत रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश