दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना को खौफ, एक दिन में रिकॉर्ड 1295 मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना वायरस हर दिन विकराल रुप धारण करता जा रहा है और पिछले 24 घंटों में इसके रिकार्ड 1295 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार को पार कर गया और इस दौरान 13 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 473 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1295 मामले आए और कुल संख्या 19844 पर पहुंच गई। दिल्ली में वायरस संक्रमण से 8478 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 10893 मामले सक्रिय हैं।
PunjabKesari
इससे पहले 30 मई को एक दिन में सबसे अधिक 1,163 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। दिल्ली में यह पहली बार है, जब कोविड-19 के 1200 या इससे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 473 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 19,844 हो गए। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के मामले 18,549 थे और मृतकों की संख्या 416 थी।
PunjabKesari
देश में 1 लाख 82 हजार के पार पहुंचे मामले
देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है। भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 89,995 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 86,983 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “अब तक करीब 47.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।”
PunjabKesari  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News