UN से बोला भारत- कोरोना से मानवीय संकट गहराया, सीरिया पर प्रतिबंधों में ढील दी जानी चाहिए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) से कहा कि वैश्विक महामारी covid-19 की वजह से मानवीय संकट गहरा हो गया है जिसे देखते हुए सीरियाई लोगों की मदद के लिए, देश पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जानी चाहिए। भारत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीरियाई लोगों की मदद के लिए तत्काल काम करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने सोमवार को सीरिया पर हुई सुरक्षा परिषद की बैठक में यह बयान दिया।

 

तिरुमूर्ति ने कहा कि सीरिया में 10 साल लंबे संघर्ष ने सीरियाई लोगों को ऐसी पीड़ा दी है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता। कोरोना वायरस ने स्थिति और बदतर कर दी है और स्वास्थ्य के बेहाल बुनियादी ढांचे को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बिना किसी भेदभाव, राजनीति और शर्त के, सभी सीरियाई लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने की तत्काल जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महामारी के कारण मानवीय संकट गहरा गया है। साथ ही उन्होंने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News